6 से 9 अगस्त के बीच करनी है गोरखपुर की ओर यात्रा तो पहले पढ़ें ये खबर

0

👉फैजाबाद(गोरखपुर)

फैजाबाद : बीते 28 जुलाई से शुरू हुए पवित्र सावन मास में भगवान शिव के दर्शन और पूजन के लिए निकलने वाली कांवरियों की टोली को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से दर्शन पूजन कराने के उद्देश्य से आगामी 6 अगस्त से 9 अगस्त तक फैजाबाद जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा . बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष तेरस तिथि पर बस्ती के बाबा भदेश्वर नाथ धाम और अयोध्या के नागेश्वरनाथ मंदिर परिसर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए फैजाबाद से सटे पड़ोसी जनपदों में गोंडा बस्ती बलरामपुर अंबेडकर नगर सुल्तानपुर अमेठी बाराबंकी के आलावा बहराइच गोरखपुर सहित अन्य जनपदों से लाखों की संख्या में कांवड़िए अयोध्या आते हैं जिनके आने का मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग है .ऐसे में कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहता है . इस वर्ष भी कांवड़ मेला के दृष्टिगत जनपद गोंडा बलरामपुर बस्ती अंबेडकर नगर सुल्तानपुर अमेठी बाराबंकी से बड़ी संख्या में कांवरिया आएंगे . इसे देखते हुए आगामी 6 अगस्त की दोपहर 12:00 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का बस्ती जनपद की तरफ जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा और यह प्रतिबंध 9 अगस्त को भीड़ समाप्त होने के बाद ही समाप्त होगा .

अयोध्या नगर क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश होगा प्रतिबंधित

गोंडा जनपद के लकड़मंडी चौराहे से सभी प्रकार के वाहनों का पुराने पुल से अयोध्या फैजाबाद में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा . इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में श्री राम अस्पताल तिराहा से लेकर नया घाट की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा . राम घाट चौराहा से साकेत पेट्रोल पंप घाट की तरफ सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा .

कांवड़ मेले को देखते गोंडा ,अम्बेडकर नगर,अमेठी सुल्तानपुर और बाराबंकी से फैजाबाद की ओर आने वाले मार्ग को किया गया है प्रतिबंधित

लखनऊ की ओर से गोरखपुर और बस्ती की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड कर्नलगंज उतरौला डुमरियागंज के रास्ते गोरखपुर रवाना किया जाएगा .गोंडा,बलरामपुर की ओर से आने वाले वाहनों को गोंडा मनकापुर में ही रोक कर कर्नलगंज जरवल रोड रामनगर चौराहा होते हुए बाराबंकी के जरिए लखनऊ की ओर रवाना किया जाएगा .इलाहाबाद सुल्तानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से कादीपुर शाहगंज आजमगढ़ दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर की ओर रवाना किया जाएगा .वही जनपद अंबेडकरनगर की ओर से गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहनों को अंबेडकर नगर से अतरौलिया आजमगढ़ दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर रवाना किया जाएगा . रायबरेली अमेठी की ओर से आने वाले वाहनों को अमेठी सुल्तानपुर कादीपुर शाहगंज आजमगढ़ दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर के लिए रवाना किया जाएगा . यह प्रतिबंध 9 अगस्त को मेला समाप्त होने तक जारी रहेगा

Publish By:Sangyan news

Noida

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading