कासगंज में ग्रामीणों और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, डर के मारे बदमाश ने खुद को मारी गोली
कासगंज : यूपी में आये दिन पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सुनने को मिलती रहती है, लेकिन कासगंज में बदमाशों की पुलिस से नहीं बल्कि ग्रामीणों से मुठभेड़ हो गई। ग्रामीणों और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में खुद को घिरता देख एक बदमाश ने खुद हीं अपनी कनपटी पर गोली मार ली। वहीँ दो अन्य बदमाश इस मुठभेड़ में घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक कासगंज-पटियाली में नौगवां गांव के प्रधान सत्यपाल सिंह के पुत्र सुनील पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर दर्जनों ग्रामीण उसी दिशा में दौड़े और उनकी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। गांववालों ने बदमाशों का पीछा किया, जिसमें बदमाश संजय मिश्रा और बबलू को गोली लग गई।
एक बदमाश गांव के एक मकान में घुस गया। मकान को ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर लिया। खुद को चारों तरफ से घिरता देख बदमाश ने कनपटी पर गोली मार ली। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो थोड़ी ही देर में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल भिजवाया, जिसमें बदमाश संजय मिश्रा की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।