2019 लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस
संजय का ये बयान मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के ‘मोदी मुक्त भारत’ के लिए संयुक्त विपक्ष बनाने के आहृवान के बाद आया है। निरुपम ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस कभी भी एक ऐसी पार्टी के साथ गठजोड़ नहीं करेगी, जो बांटने की राजनीति करती है। उन्होंने कहा, कांग्रेस और मनसे के वैचारिक सिद्धांतों में बहुत बड़ा अंतर है।
मनसे हमेशा समाज को भाषा और रीति-रिवाजों के आधार पर बांटने का प्रयास करती रहती है। निरुपम ने कहा, मनसे के उपद्रवी तरीकों को आजमाने के कारण ही मुंबई ‘असुरक्षित’ होती जा रही है। ये आंतरिक आतंकवाद है।
उन्होंने कहा, राज ठाकरे धमकी देते हैं। उनके कार्यकर्ता मासूम मुंबईकरों (मुंबई के निवासी) की दुकाने तोड़ते हैं, बाहर से आने वालों के लिए परेशानी खड़ी करते हैं और ये सब शहर के भले के लिए नहीं हो रहा है। उन्होंने साथ में जोड़ा कि महाराष्ट्र के निवासी पहले ही मनसे को नकार चुके हैं।