इटावा- पिछड़ावर्ग एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण मंत्री अशोक राजभर का बयान
इटावा- पिछड़ावर्ग एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण मंत्री अशोक राजभर का बयान, हमारी लड़ाई सरकार व प्रदेश के सभी अधिकारियों से नही है, मेरी लड़ाई दिव्यांगों गरीब शोषित के उत्थान को लेकर है, आगामी 10 अप्रैल को अमित शाह से इन्ही मुद्दों पर चर्चा होगी-अशोक राजभर, राज्यसभा में अपने विधायक की क्रॉस वोटिंग पर बोले उस विधायक को कारण बताओ नोटिस दिया गया है-अशोक राजभर, सपा बसपा के गठबंधन पर बोले हमारा गठबंधन तैयार है-अशोक राजभर, वो गठबंधन तैयार कर रहे है जब तक वो लोग गठबंधन तैयार कर लड़ाई के लिए तैयार होंगे तब तक हम चुनाव जीत चुके है-अशोक राजभर, अब पूरे देश मे दिव्यांग बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे-अशोक राजभर, रेलवे में ट्रेनों की थ्री एसी की लोअर बर्थ दिव्यांगों के लिये रहेगी आरक्षित-अशोक राजभर, सर्जरी के लिए दिव्यांगों को अब दिए जाएंगे 10 लाख रुपये का अनुदान-अशोक राजभर