सड़क पार करते हुए मोबाइल का प्रयोग ना करें यह जानलेवा हो सकता है
गौतम बुद्ध नगर▫▫▫▫▫ सड़क पार करते हुए मोबाइल का प्रयोग ना करें यह जानलेवा हो सकता है▫▫▫▫▫▫ जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि सड़क पार करते हुए कोई भी जनसामान्य मोबाइल पर बात ना करें इससे कोई भी दुर्घटना घट सकती है और यह घातक हो सकता है। इस संबंध में परिवहन विभाग के द्वारा एक वीडियो तैयार की गई है जिसे डीएम वार रूम के माध्यम से आप सभी तक पहुंचाया जा रहा है। वीडियो का अवलोकन करते हुए यातायात नियमों का अवश्य पालन करें |