जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध सिलेंडरों के संबंध में चलाया जागरूकता कार्यक्रम।
डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर▫▫▫▫▫ जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध सिलेंडरों के संबंध में चलाया जागरूकता कार्यक्रम। इस संबंध में क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी विजय बहादुर सिंह के द्वारा आज नोएडा के मामूरा गाँव में नान आई एस आई सिलेन्डरो को पकड़ कर निवासियों को सूचित किया गया कि इन सिलेन्डरो का प्रयोग अवैध है। यदि छोटे सिलेंडर उपयोग करने हैं तो एजेन्सी से खरीद सकते हैं। अब जिला प्रशासन इन अवैध सिलेंडरों को न तो बिकने देगा और न इनकी रिफिलिग होने देगा। यदि अब भी कोई पाया जाऐगा तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी और 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।