(प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों से हो रहा सौतेला व्यवहार)– #विनीत शाही
प्रधानमंत्री आवास योजना में सुडा में मकान वालों को मिल रहा मकान बेचारे गरीबों का का नहीं निकला नाम गरीबों के हो रहे उत्पीड़न को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है जो संपन्न लोग हैं उन्हीं को मिल रहा आवास सरकार इसको गंभीरता से लेकर जांच कराएं और उस लाभार्थी के श्रेणी में जो भी आता हो उसे लाभ मिले जो उस श्रेणी में नहीं आते हैं उन्हें इस चीजों से वंचित कर दिया जाना चाहिए तथा जिसका नाम निकला है, सूची में उसकी पूरी जांच की जाए गलत पाए जाने पर उसके आवंटन को निरस्त किया जाए, और वो मार रहे गरीबो के हक को उन्हें लाभार्थ से वंचित किया जाए। इस सरकार से बस इतना आग्रह है कि निष्पक्षता से जांच कराकर गरीबों को उसके हक और उसके छत को दिलाने में सरकार पूरी मदद करें अगर सरकार हमारी बातों को अनदेखा करेगी तो हम सड़क पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे इसीलिए गरीबों को ध्यान में रखते हुए उन्हें उनका हक और उनके बच्चों को बेहतर कल देने के लिए सरकार उनकी पूरी मदद करें और उनका और उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार पूरी मदद करें।
विनीत शाही की रिपोर्ट