बिहार सरकार ने नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा घटाई 【मो० आलमगीर】बिहार सरकार ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती का फ़ैसला किया हैं सरकार के इस फैसले का नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने विरोध किया उन्होंने इस फैसले के लिए ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला उन्होंने नीतीश कुमार से पूछा कि आप और कितना निम्न स्तर पर उतरिएगा अपनी सुरक्षा में कटौती और घर ख़ाली करने के बारे में तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि बीते 10 महीने से सुरक्षा की श्रेणी निर्धारित करने और बढ़ाने के लिए अनेकों बार नीतीश कुमार के अधीन गृह विभाग को लिखा लेकिन नीतीश कुमार बढ़ाने की बजाय इसमें कटौती कर दी गई आज सीबीआई पूछताछ के बाद नीतीश कुमार ने तुरंत हाउस गार्डस को हटाने का आदेश दिया है तेजस्वी ने कहा कि हम नीतीश कुमार की तरह डरपोक नहीं जो अपनी सुरक्षा के लिए 800 जवान तैनात रखेंगे हमारे द्वारा लौटाए हुए सुरक्षाकर्मियों को नीतीश कुमार अपनी सुरक्षा में लगाकर संख्या बल बढ़ा संतुष्टि प्राप्त कर सकते है उन्होंने कहा कि हम सरकार के इस फैसले का विरोध करते हैं और साथ ही मैं अपनी मां अपने भाई की सुरक्षा भी वापस करता हूं हालाँकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि सुरक्षा तय करने को लेकर पुलिस मुख्यालय में एक समिति हैं जो कई मुद्दों पर समीक्षा के बाद सुरक्षा घटाने या बढ़ाने का फ़ैसला लेती है नैशनल समाचार लाइव रिपोर्ट मो० आलमगीर कैमरा मैन मो० अफरीदी इदरीसी