* गौतमबुद्ध नगर ▫▫▫▫▫माननीय प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा तैयार किए गए Air Pollution Abatement Action Plan के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी, गौतमबुद्ध नगर द्वारा सचिव, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को वित्तीय वित्तीय सहायतार्थ के संबंध में एक proposal प्रेषित किया है। इसमें नॉएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अग्नि शमन व अन्य विभागों से प्राप्त कार्ययोजना को सम्मिलित कर जनपद की विस्तृत कार्ययोजना बनायी गई है व भारत सरकार से कुल 433.50 की राशि ऐक्शन प्लान को लागू करने के लिए वित्तीय सहायतार्थ की माँग की गयी है।* *इस कार्ययोजना के अंतर्गत विभागों द्वारा mechanical sweepers, waters sprinklers, Real Time Air quality monitoring stations, अग्निशमन की गाड़ियां, Vertical Garden And Green belt development इत्यादि मदों में बजट की माँग की है। ज़िलाधिकारी महोदय के भेजे गए पत्र की प्रति नीचे देखें।👇🏽*