अयोध्या के सौंदर्यीकरण पर जुटी केंद्र सरकार।
ब्रेकिंग
फैजाबाद।
अयोध्या के सौंदर्यीकरण पर जुटी केंद्र सरकार। अयोध्या आने वाले पर्यटकों को लुभाएगी केंद्र सरकार।केंद्र सरकार की टीम ने अयोध्या का किया दौरा। अयोध्या के आउटर से फैजाबाद के पॉलिटेक्निक तक 15 किलोमीटर हाईवे होगी हरित पट्टी से सुसज्जित। 5 ओवर ब्रिज के नीचे जमीनों पर बनेंगे पार्क।सभी पिलर पर होंगी हरित लताएं। केंद्रीय टीम ने सांसद लल्लू सिंह व जिला प्रशासन से प्रोजेक्ट पर किया मंथन।