बिजुआ शिक्षा ने समापन स्थल से बच्चो को बिना किसी सुरक्षा के वापस भेजा

*खीरी:-बिजुआ ब्रेकिंग*

*बिजुआ शिक्षा ने समापन स्थल से बच्चो को बिना किसी सुरक्षा के वापस भेजा*

*योगी शासन में बदहाल शिक्षा महकमे के चर्चे जोरो पर लेकिन जब जिले के बीएसए के आगे ऐसे बदहाल ट्राली में बच्चो को बिना सुरक्षा के वापस चन्द मिनट में ही भेजकर शिक्षा महकमा स्कूल चलो जन जागरुकता अभियान का निकल रहा दिवाला*

*जबकि शिक्षा महकमा का स्टाफ खाली लग्जरी गाड़ी में एसी की हवा में बैठकर गए बदहाल जिला खीरी के बाद ब्लाक स्तर पर उसका असर दिखा की अधिकारियों ने योगी शासन की छवि को धूमिल करने की जो कसम खायी है*

Leave a Reply

%d bloggers like this: