ब्रेकिंग न्यूज़ रुड़की अनशनरत मृतक आश्रितों को कांग्रेस ने दिया समर्थन, 35 कर्मचारियों की बहाली के लिए लिखा निदेशक को पत्र

_*रुड़की *_
_प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने शुक्रवार को आईआईटी में मेन बिल्डिंग के सामने कई दिनों से अनशनरत मृतक आश्रित कर्मचारियों के पास अनशन स्थल पर जाकर उन्हें अपना समर्थन दिया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने आईआईटी के निदेशक को सम्बोधित एक पत्र की प्रति उन्हें भी दी जिसमे मृतक आश्रितों को नौकरी मे यथावत बनाये रखने की मांग की गई है।_
_*आईआईटी निदेशक अजीत कुमार चतुर्वेदी को* भेजे पत्र मे प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि मृतक आश्रितों को सेवा से हटाना पूरी तरह से अमानवीय व विधि विरुद्ध है क्योकि सरकार और न्यायालय की मंशा हमेशा से अनुकम्पा के आधार पर मृतक आश्रितों को नोकरी देने की रही है ऐसे मे उन्हें लगी लगाई नौकरी से हटाना उनके साथ अन्याय है। उन्होंने सभी 35 अनशनरत मृतक आश्रित कर्मचारीयो को अपना समर्थन दिया और उनकी लड़ाई राजनीतिक स्तर पर लड़ने का भरोशा भी दिलाया।_
_*वही उन्होंने आईआईटी मे* मीडिया के प्रवेश पर लगाये गए प्रतिबन्ध की भी आलोचना की और निदेशक से मीडिया के लोगो को सामान्य तौर पर सुगमता के साथ आने-जाने की सुविधा बहाल करने की मांग की।_
_*रिपोर्ट – पुरुषोत्तम शर्मा*_

Leave a Reply

%d bloggers like this: