जानिए गोरखपुर-बांसगांव संसदीय क्षेत्र में किसको मिला कौन सिंबल-:रिपोर्ट-जयप्रकाश यादव
संज्ञान न्यूज गोरखपुर
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के लिए हुए नामांकन के बाद गुरुवार को नामांकन पत्रों की वापसी के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। गोरखपुर व बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। गोरखपुर में दस प्रत्याशी मैदान में हैं तो बांसगांव संसदीय क्षेत्र में महज चार प्रत्याशी ही हैं। यहां पहली बार कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है। कांग्रेस प्रत्याशी कुश सौरभ का नामांकन बुधवार को खारिज हो गया था।
*गोरखपुर लोक सभा क्षेत्र के किस प्रत्याशी मिला यह चिन्ह*
– मधुसूदन त्रिपाठी, कांग्रेस- हाथ का पंजा
– रामभुआल निषाद, सपा- साइकिल
– रवि किशन, भाजपा- कमल
– श्याम नारायण, प्रसपा- चाभी
– अभिषेक चंद, सुभासपा- छड़ी
-डॉ.आशीष कुमार सिंह, सीपीआई- हंसिया बाली
– जय प्रकाश मिश्र, भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी- हेलीकाप्टर
– जितेंद्र ज्वाला दल- चारपाई
-सुभाष चंद्र दुबे, सोशलिस्ट पार्टी- गन्ना किसान
– अवधेश कुमार सिंह, शान ए हिन्द फोरम- कुंडी
*बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को आवंटित चुनाव चिन्ह*
– कमलेश पासवान- भाजपा- कमल
– सदल प्रसाद- बसपा- हाथी
– सुरेंद्र प्रसाद-प्रसपा- चाभी
– लालचंद्र प्रसाद- राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी- ड्रिल मशीन