पश्चिम बंगाल: बर्धमान में मिला बीजेपी कार्यकर्ता का शव

0

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भी पश्चिम बंगाल की ममता सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच जोरदार हमले जारी हैं। बीजेपी की ओर से दावा किया गया कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के चलते उसके 54 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। इस दावे को ममता ने झूठा बताया।

इस जुबानी वार के बीच बर्धमान जिले में बीजेपी का एक कार्यकर्ता मृत अवस्था में मिला है। इस बार भी बीजेपी ने कार्यकर्ता की हत्या के पीछे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का हाथ बताया है।

उधर, बुधवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपने पूर्व के बयान से पलटते हुए कहा कि उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। ममता ने बयान जारी कर कहा था कि शपथ ग्रहण लोकतंत्र की महत्वपूर्ण परंपरा है, लेकिन इसे राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading