कौंधियारा थाने में तैनात एक सिपाही ने शराब के नशे में दरोगा को बुरी तरह पीटा प्रयागराज
कौंधियारा/करमा। मामला प्रकाश में आने के बाद एसपी यमुनापार ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला 11 अगस्त का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रविवार रात करीब 11 बजे दरोगा आशीष कुमार सिपाही राम नरेश के साथ गश्त पर था। रात में ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान ही रामनरेश ने लाठी उठा ली और दरोगा आशीष के ऊपर पिल पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दरोगा आशीष ने प्रतिरोध की कोशिश की लेकिन रामनरेश भारी पड़ा और उसने दरोगा को जमकर धुन डाला। पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट होने की वजह से आम लोगों की बीच बचाव करने की हिम्मत नहीं हुई। काफी देर तक मारपीट के बाद किसी तरह दोनों को अलग किया गया। आशीष को काफी चोट आ गई। यह पूरी घटना वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल दरोगा किसी तरह अस्पताल पहुंचा और प्राथमिक उपचार कराया। उधर, इस मामले के कौंधियारा थाना पहुंचते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पहले इस मामले को दबाने की कोशिश की गई लेकिन मामला दब नहीं सका। घायल दरोगा भी समझौते के लिए राजी नहीं हुआ। उसने आरोपी सिपाही के खिलाफ तहरीर दी है। एसओ ने दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद रिपोर्ट एसपी यमुनापार को भेज दी है। अब पूरे मामले की जांच एसपी यमुनापार कर रहे हैं। चर्चा के मुताबिक सिपाही और दरोगा के बीच हिस्सेदारी को लेकर मारपीट हुई थी। एसओ कौंधियारा संतोष कुमार सिंह ने विवाद की वजह को लेकर अनभिज्ञता जताई है।