राज्यसभा चुनाव: BJP नहीं खड़ा करेगी उम्मीदवार, मनमोहन सिंह को देगी वॉकओवर

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्यसभा चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को वॉकओवर देगी।बीजेपी ने फैसला किया है कि राजस्थान से राज्यसभा के कैंडिडेट डॉ मनमोहन सिंह के खिलाफ पार्टी उम्मीदवार नहीं उतारेगी।राज्यसभा सदस्य और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे मदन लाल सैनी के निधन के बाद राजस्थान से राज्यसभा की ये सीट खाली हो गई थी।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह असम से राज्यसभा के लिए चुने जाते रहे हैं।
बीजेपी सूत्र के मुताबिक यह निर्णय पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दिल्ली में लिया गया है। वरिष्ठ बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया ने इंडिया टुडे को बताया, “बीजेपी राजस्थान से अपना राज्यसभा उम्मीदवार नहीं उतारेगी.”

Leave a Reply

%d bloggers like this: