जम्‍मू कश्‍मीर: राज्‍य की कानून व्‍यव्‍स्‍था में हो रहा है सुधार

जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के डीआईजी मुनीर खान ने राज्‍य की कानून व्‍यवस्‍था पर अहम बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि जम्मू से प्रतिबंध हटा दिए गए हैं और स्कूल खुल हुए हैं। उन्होंने बताया कि कश्मीर में कुछ जगहों पर कुछ प्रतिबंध जरूर लागू हैं। हालांकि, वहां पर भी प्रतिबंध पूरी तरह से नहीं जारी है।

डीआईजी मुनीर खान ने कहा है कि राज्‍य में कानून व्‍यवस्‍था पूरी तरह से नियंत्रण में है। उनके मुताबिक श्रीनगर जिले और अन्य जिलों के विभिन्न हिस्सों में कुछ घटनाएं हुई हैं, जिन्हें स्थानीय स्तर पर डील किया गया था। कोई बड़ी चोट नहीं आई है। पैलेट गन से कुछ चोटें लगी हैं जिनका इलाज किया गया है। हमारी कोशिश यही है कि कोई हताहत न हो सके।

डीआईजी मुनीर खान के मुताबिक पुलिस के लिए बड़ी सफलता है एक भी आम नागरिक की मौत नहीं हुई। उन्‍होंने बताया कि विपक्षी पार्टियां जिसमें पड़ोसी देश भी प्रपोगेंडा के जरिए हिंसा फैलाने की कोशिश हैं। इसके लिए साल 2016 और साल 2010 के वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं। लेकिन पुलिस इन सभी कोशिशों को नाकाम करने में लगी है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: