दारोगा और कॉलेज प्रबंधक के बेटे निकले असलहा तस्कर

प्रयागराज : 12 अवैध पिस्टल के साथ शाहगंज और क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े दो बिगड़ैल युवकों में नवील अहमद के पिता सब इंस्पेक्टर हैं तो भाष्कर तिवारी के पिता कई कॉलेज के प्रबंधक हैं। संपन्न परिवार के ये लड़के खुद पिस्टल लेकर घूमते ही थे, बिहार से पिस्टल मंगाकर यहां दोगुने दाम पर बेचते भी थे। एक आरोपी की तलाश हो रही है।
एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने दावा किया कि शाहगंज थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने रात में क्राइम ब्रांच टीम के साथ खुशरोबाग की तरफ से तेज गति से आ रही कार को स्टेशन चौराहे पर घेरा तो उसमें से एक युवक पुलिस पर गोली चलाकर भागने लगा। उसे घेरकर पिस्टल समेत दबोच लिया गया। कार में बैठे दूसरे युवक को भी पकड़ लिया गया। उसके पास भी एक पिस्टल और दो कारतूस मिले। कार के ड्राइविंग सीट की बगल में रखे थैले में प्वाइंट 32 बोर की 10 पिस्टल मिली।

Leave a Reply

%d bloggers like this: