प्रयागराज में रिश्वत को लेकर भिड़े नशे में धुत दारोगा और सिपाही, विडियो वायरल
प्रयागराज। नशे में धुत एक दारोगा और सिपाही आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे को थप्पड़ जड़ने के साथ लाठी से भी पीटा। सिर फुटव्वल की इस घटना से वहां मजमा लग गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया यह भी जा रहा है कि दोनों के बीच रिश्वत के आरोप को लेकर विवाद शुरू हुआ। मामले पर एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने कहा कि घटना दो दिन पहले की है। दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।
कौंधियारा थाने में तैनात दारोगा धीरेंद्र सिंह पटेल के बेटे का रविवार को जन्मदिन था। इसमें दारोगा आशीष सिंह पटेल व सिपाही रामनरेश कनौजिया भी शामिल हुए। जन्मदिन की पार्टी के बाद नशे में धुत होकर एक निजी चालक के साथ जीप से गश्त पर निकल पड़े। थाने से कुछ ही दूर गौरा पेट्रोल पंप पर पहुंचते ही नशे में धुत दारोगा ने चालक को अपशब्द बोल दिये, जिस पर सिपाही राम नरेश कनौजिया ने विरोध किया।