फिल्म की तरह बैंक में ऐसे डाली करोड़ों की डकैती, 180 में से लूटे सिर्फ 6 लॉकर
पानीपत में करोड़ों की बैंक डकैती की कहानी किसी फिल्म के जैसी ही है. धूम मूवी में खजाने तक पहुंचने के लिए होटल के कमरे को रास्ता बनाया गया था. लेकिन इस डकैती में बैंक के लॉकर रूम तक पहुंचने के लिए एक स्कूल की क्लास को रास्ता बनाया गया. डकैती का खुलासा जल्द न हो इसलिए बैंक में होनी वाली ढाई दिन की छुट्टी का वक्त चुना गया. ज्यादा से ज्यादा रकम लूटी जा सके इसके लिए 180 में से सिर्फ 6 ही लॉकरों को निशाना बनाया गया.
पानीपत, हरियाणा की पंजाब एण्ड सिंध बैंक की यह ब्रांच एक गुरुद्वारा के बराबर से चलती है. बैंक के ऊपर स्कूल संचालित है. स्कूल में बनी क्लास की खिड़की एक गली में पीछे की ओर खुलती है. बदमाश इसी खिड़की को तोड़कर स्कूल में दाखिल हुए.
हैरान करने वाली बात यह है कि इसी क्लास के नीचे लॉकर रूम है. बदमाशों ने क्लास की दरी हटाकर फर्श को कटर से काटकर नीचे उतरने का रास्ता बनाया. क्लास में से नीचे कूदने के दौरान चोट न लगे इसके लिए बदमाशों ने पहले स्कूल में रखीं गेहूं की खाली बोरियां लॉकर रूम में फेंक दी. इसके बाद दरी का सहारा लेकर नीचे उतर गए.
जांच के दौरान पुलिस को परेशान करने वाली एक बात यह सामने आई है कि लॉकर रूम में ग्राहकों के कुल 180 लॉकर हैं. लेकिन बैंक में घुसे बदमाशों ने सिर्फ 6 लॉकर को ही निशाना बनाया. पुलिस के अनुसार यह 6 लॉकर भी सीरियल नम्बर से नहीं हैं. 6, 7, 21, 22, 37 और 82 नम्बर के लॉकर ही तोड़े गए हैं. 6 में से 5 लॉकर के मालिक घटना के बाद पहुंच चुके थे. शुरुआती आकंलन के अनुसार 5 लॉकर में से करीब 200 तोला सोना और करोड़ों रुपये गायब हैं. वहीं एक बचे लॉकर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.