बच्चों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए ऐसे आयोजनों का होना जरूरी । यशपाल सिंह

रतन सिंह
 पलवल । हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की तरफ से गांव कुसलीपर स्कूल में सैनिकों के लिए स्वदेशी राखियों बनाने के कार्यक्रम का व पुलिस कर्मियों को राखी बांधने का कार्यक्रम आयोजन किया गया ।जिसमें विभिन्न स्कूलों की करीब 600 लड़कियों ने स्वदेशी राखियां बनाकर रक्षाबंधन के उपलक्ष में सैनिकों को भेजी । कार्यक्रम के मु य अतिथि जिला उपायुक्त यशपाल यादव थे ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हिंदुस्तान स्काउट गाइड के हरियाणा के सचिव नवीन जयहिंद थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से समाजसेवी राहुल अंबावता सतेंदर तेवतिया ,जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर मु य रूप से मौजूद थीं। कार्यक्रम का आयोजन हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला सचिव रिसाल सिंह की तरफ से किया गया। कार्यक्रम के मु य अतिथि जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि बच्चों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए  ऐसे आयोजनों समय-समय पर होना जरुरी हैं ।उन्होंने कहा कि आज बच्चियों ने सैनिकों के लिए राखियां बनाकर  एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है कि देश की सीमा पर हमारे सैनिक जो देश की रक्षा के लिए तैनात है उनके लिए बच्चियों ने राखिया बनाकर अपनी भावनाएं स मान के रूप में व्यक्त की है। उन्होंने  राखियां में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बच्चियों को पुरस्कार देकर स मानित किया ।हिंदुस्तान स्काउट गाइड के राज्य सचिव नवीन जयहिंद ने बच्चियों में जोश भरते हुए कहा कि जिस प्रकार स्वतंत्रता संग्राम में रानी झांसी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी वही आज देश की बेटियां हर मोर्चे पर देश का नाम रोशन करने में लगी है ।वही इन बच्चियों ने आज रक्षाबंधन के उपलक्ष में सैनिकों के लिए राखियां बनाकर देश के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की है ।उन्होंने बच्चियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सार्थकता तभी होगी जब हम सभी मिलकर बेटियों के रक्षा के लिए वचनबद्ध रहे। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष कर्नल राजेंद्र रावत ने इस कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी।उन्होंने जिला उपायुक्त यशपाल यादव का स्मृति चिन्ह भेंट कर स मान किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर ने कहा कि बाल कल्याण विभाग रक्षाबंधन के पर्व के उपलक्ष में सैनिकों को जा कर राखियां भेट करेगा।उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हम सब में देश भक्ति की भावना पैदा होती है ।कार्यक्रम के  संयोजक हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला सचिव रिशाल सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए समाजसेवी राहुल अंबावता का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर स मानित किया । उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बच्चों की हौसला अफजाई करते रहें ताकि समाज सेवा का कार्य निरंतर आगे बढ़ता रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इस्पात बोर्ड के सदस्य अजीत तेवतिया उपस्थित थे। इसी क्रम में स्काउट्स एंड गाइड्स व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में थाना होडल के प्रांगण में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया भारत स्काउट एंड गाइड के डीओ सी योगेश सौरोत ने बताया संस्था की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुलवाना अनुपम पब्लिक स्कूल, एचजीएम पब्लिक स्कूल की गाइड विंग की कोमल पूजा पायल तन्नू चेतना बाला शशी चंचल शीतल ज्योति मनीषा कोमल रचना लिसा कीर्तिका टिया सिमरन रिया आदि छात्राओं के द्वारा अपने हाथों से बनी हुई स्वदेशी राखियों को पुलिसकर्मी भाइयों के हाथों पर बांधकर उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रदान की तथा बेटियों, बहनों तथा समाज की सुरक्षा आशीर्वाद लिया क्योंकि बहुत सारे हमारे पुलिसकर्मी भाई रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर यातायात सुरक्षा व्यवस्था आदि विभिन्न प्रकार की ड्यूटीओं के कारण अपने घर नहीं जा पाते हैं इसलिए संस्था ने उनके साथ इस पर्व को मनाने का निश्चय किया  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी होडल श्री कुलदीप सिंह ने संस्था के राखी महोत्सव कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों से पुलिसकर्मियों को अपनापन महसूस होता है जब बेटियों ने हमें राखी बांधी तो हमें पारिवारिक प्रेम का आभास हुआ कार्यक्रम का संचालन संस्था के जिला सह संयोजक श्री प्रभु दयाल हंस ने किया इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के संघर्ष वाहिनी प्रमुख श्री महेश गौड़ एनएसएस की इंचार्ज श्रीमती सीमा गुप्ता गाइड कैप्टन गीता देवी रीना शर्मा कीर्ति रानी  अर्चना देवी अरविंद गौतम प्रवक्ता आदि राखी महोत्सव पर अपने विचार रखे

Leave a Reply

%d bloggers like this: