मुस्कराकर मिले गले….एक-दूसरे से बोले ईद मुबारक

बदायूं।-जिले भर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) परम्परागत तरीके से सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करके देश और समाज की तरक्की की दुआएं मांगी। बाद में एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बच्चों में खासा उत्साह रहा। इसके उपरांत कुर्बानियां कराई गईं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर पुलिस फोर्स भी तैनात रहा।

शहर में मदरसा कादरिया में प्रात: साढ़े छह बजे जिला- ए-काजी हजरत सालिम मियां ने नमाज अदा कराई। खानकाह आलिया कादरिया के प्रवक्ता तसनीम हसन कादरी ने बताया कि नौ बजे जामा मस्जिद में हाफिज ताहिर हुसैन, दस बजे ईदगाह पर मौलाना अज्जाम मियां कादरी ने नमाज कराई। लोगों ने देश की खुशहाली की दुआएं कीं और गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इधर, डीएम दिनेश कुमार सिंह और एसएसपी अशोक त्रिपाठी की मौजूदगी में ईदगाह पर नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने ईद की नमाज ईदगाह में अदा की। उनकी ओर से लगाए गए कैंप में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह, कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष

*✅उझानी में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, बचाव को पहुंचे युवक को बेरहमी से पीटा*

उझानी (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में कटरी के एक गांव की किशोरी से खेत पर जाते समय तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। उसके चीखने पर किशोरी के परिचित युवक ने गन्ने के खेत में झांका तो वह बदहवास पड़ी थी। विरोध करने पर आरोपियों ने युवक की बेल्ट और लात-घूंसों से पिटाई कर दी। पीड़िता के माता पिता सूचना पाते ही देर रात ही नोएडा से गांव लौट आए। उन्होंने किशोरी के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। तहकीकात में जुटी पुलिस ने पिटाई के शिकार युवक से भी पूछताछ की। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मनोज, संजय, विजेंद्र उर्फ वीरेंद्र और अमोल के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ और पाक्सो के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। किशोरी का मंगलवार को मेडिकल परीक्षण

Leave a Reply

%d bloggers like this: