28 पुलिसकर्मियों को आज मिलेगा प्रशस्तिपत्र
गोरखपुर (जयप्रकाश यादव)
संज्ञान न्यूज गोरखपुर
कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महती भूमिका निभाने के लिए सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह समेत 28 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ती पत्र प्रदान किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसमें एक होमगार्ड जवान भी शामिल है।
प्रशस्ती पत्र पाने वालों में सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह, एयरफोर्स चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह, रेलवे कॉलोनी चौकी प्रभारी अक्षय कुमार मिश्र, बड़हलगंज थाने के पटना घाट चौकी प्रभारी किशोरी लाल चौधरी, बांसगांव थाने के कांस्टेबल राम प्रवेश यादव, तिवारीपुर थाने के कांस्टेबल दीपक यादव, डीसीआरबी के हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र त्रिपाठी, चौरीचौरा थाने के कम्प्यूटर ऑपरेटर निरंजन, एसपी सिटी के हमराही अमित राय, पेशी श्रेष्ठ सिपाही अमरजीत, ऑपरेशन गरल के प्रभाव कुमार, सर्विलांस सेल के प्रभारी धीरेन्द्र राय, सर्विलांस सेल के सिपाही अरूण यादव, नमित मिश्र, गणेश शंकर पाण्डेय, अपराधा शाखा स्वाट टीम के प्रभारी सादिक परवेज, दरोगा गोपाल प्रसाद, सिपाही मोहसिन खान, कुतुबद्दीन, हेड कांस्टेबल कामेश्वर दुबे, राजमंगल सिंह, सीओ कैम्पियरगंज के पेशी आरक्षी शिव कुमार राय, कम्प्यूटर ऑपरेटर अरविंद कुमार शर्मा, आरक्षी शिव कुमार गौड़ एवं रेडियो शाखा के दरोगा राकेश कुमार सिंह, रेडियो परिधान परिचालक सुनील कुमार मलिक, करूणाकर प्रताप सिंह, यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश और खोराबार थाने के होमगार्ड लालजी प्रसाद शामिल है।
