केजरीवाल आखिर किसके लिए काम कर रहा है?
दिल्ली में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दिल्ली के सरकारी स्कूलों को अच्छा करने में लगे हैं।
लेकिन सवाल उठता है कि यह सब आखिर किसके लिए कर रहे हैं? क्योंकि स्कूलों में तो बच्चे जाते हैं और वो वोट दे नहीं सकते,
स्कूलों पर आजतक किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया था, स्कूल ही हमारे अच्छे भविष्य की नीवं रखते हैं। आपका स्कूल जितना अच्छा होगा आप उतने ही कामयाब इंसान बनेंगे। हमारा तो वक्त जैसे तैसे निकल गया है लेकिन हम सब लोग चाहते हैं कि हमारे बच्चों का भविष्य अच्छा हो, वो पढ़ लिखकर एक कामयाब इंसान बनें।
ये केजरीवाल और सिसोदिया तो हमारे बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए ही तो इतनी मेहनत कर रहे हैं।। कोई तो नेता आया जिसने हमारे बच्चों के बारे में सोचा।।।।
शाबाश केजरीवाल