खीरी मे बनेगा एक माडल स्कूल व दो महातमाओ के नाम पर सुसज्जित चौराहे -ई ओ खीरी
भारत कनेक्ट संवाददाता- शाहनवाज गौरी
लखीमपुर खीरी ==खीरी टाउन खीरी नगर पंचायत की तरफ से खीरी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक माडल स्कूल खोला जाएगा जिसमे बच्चे अच्छी शिक्षा लेकर खीरी टाउन का नाम रौशन करे और राष्ट्र का मजबूत निर्माण हो सके ।खीरी टाउन को माडल शहर बनाने के उद्देश्य से बनेगे दो महापुरुष महात्मा गांधी व डा कलाम के नाम सुसज्जित चौराहे ।यह बात स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत प्रांगण मे आयोजित कार्यक्रम मे बोलते नवागनतुक खीरी टाउन एक्जीक्यूटिव ऑफिसर वीरेन्द्र कुमार यादव ने कही । स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत चेयर पर्सन सुधा निषाद की अध्यक्षता मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय गान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया ।कार्यक्रम मे नगर पॅकायत अधिकारी, कर्मचारी, फातिमा फाउन्डेशन के चेयरमैन डा नजर अंसारी, वरिष्ठ समाज सेवी डा मतलूब, सभासद गण, पत्रकार के अलावा शहर के काफी गणमान्य लोगो ने शिरकत की ।अपने अध्यक्षीय भाषण मे चेयरपर्सन सुधा निषाद ने समस्त देशवासियो को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी तथा नगर को साफ सुथरा बनाये रखने मे नगर पंचायत का सहयोग करने की अपील की ।सभा को संबोधित करते हुए नगर पंचायत ई ओ वीरेन्द्र कुमार यादव ने अपने लगभग दो महीने के कार्यकाल की उपलबधिया गिनाई तथा नगर को साफ सुथरा बनाने मे नगर फपंचायत करमियो की न केवल जमकर तारीफ की बल्कि यह भी कहा कि आज नगर पंचायत मे जो सुन्दरता दिख रही है यह हमारे इन्ही जांबाज करमचारियो की देन है यह कर्मचारी बाद मे है पहले मेरे भाई है ।उन्होने बताया कि नगर पंचायत को हर तीन महीनो मे रोड लाइटों और पम्पों का लगभग चौबीस लाख का बिजली भुगतान करना पडता था ,जिस पर आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। ईओ द्वारा टाउन क्षेत्र का भ्रमण कर समूचे शहर मे सर्वे कराया गया तो पता चला कि विजली विभाग अब तक 165 किलो वाट की खपत के अनुसार बिजली का बिल चार्ज कर रहा है।जिसे बिजली विभाग 205 किलोवाट करने की तैयारी में था,तब बिल करीब 30 लाख आने लगता । सर्वे कराने के बाद लाइटों का लोड लगभग 55 किलोवाट ही आ रहा है,ऐसे में अब बिजली का बिल करीब 8 लाख तिमाही आने लगेगा,ऐसे में नगर पंचायत का प्रतिमाह करीब 5 यलाख रुपये बचेगा। इसी तरह कई तरह के खर्चो मे कटौती कर टाउन का पैसा बचाकर शहर के विकास के कामो मे लगाया जाएगा ।उन्होने कहा कि किसी भी शहर या देश की तरक्की शिक्षा और स्वास्थ्य के बिना मुमकिन नही हो सकती इसलिए स्कूल के साथ साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र स्वास्थ विभाग के सहयोग से बेहतर कदम उठाये जाएगे लोगो को स्वच्छ पानी सप्लाई के लिए समूचे शहर की पाइप लाइन को दुरुस्त कर दिया गया जहा सडक इत्यादि तोडनी भी पडी तो उसे तोड कर सही किया गया है ताकि शहर के नागरिक बीमारियो से सुरक्षित रह सके ।नगर वासियो की परेशानी को भापते हुए दूरदर्शी ई ओ ने डेड बाडी को सुरक्षित रखने के लिए दो डीप फ्रीजर देने की घोषणा करके लोगो को चौका दिया ।उन्होने बताया डीप फ्रीजर मे डेड बाडी को कई दिनो तक सुरक्षित रखा जा सकता है ताकि दुनिया से अलविदा कहने वाले के दूरदराज के रिश्तेदार अन्तिम दर्शन कर सके,और यह सेवा निशलुक होगी ।समस्त देश वासियो को रक्षा बन्धन तथा गणतंत्र की मुबारकबाद देते हुए अपील की कि यदि किसी प्रकार की शहर मे समस्या हो तत्काल अवगत जरूर कराये तत्काल संज्ञान लेकर निस्तारण किया जाएगा ।शहर आपका है इसे सुन्दर व साफ सुथरा बनाये रखने मे नगर पंचायत का सहयोग जरूर करे।उन्होंने कहा कि जो भी कार्य संपादित हो रहे हैं बगैर सभी सम्मानित सभासदों व अध्यक्ष के सहयोग के संभव ही नहीं था ।इसके लिए उन्होंने सभी सभासदों की प्रसंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।बोर्ड ने जो जो भी जनकल्याणकारी प्रस्ताव पास किये हैं उन्हें शीघ्र पूरा करके खीरी का विकास सुनिश्चित किया जाएगा। सभी लोग अन्त मे पॉलिथिन की तरफ कडा रूख करते हुए कहा कि कि किसी भी सूरत मे पॉलिथिन का प्रयोग नही होने दिया जाएगा ।अतिक्रमण शीघ्र हो हटाया जाना शुरू किया जाएगा, हठधर्मिता पर सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी ।कार्यक्रम को फातिमा फाउन्डेशन के चैयरमेन डा नजर अंसारी ने भी सम्बोधित किया ।देश वासियो को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि आज का दिन हमे जिम्मेदारी महसूस करने का दिन है हमे खुद को स्वस्थ रखने ,परिवार की हिफाजत, देश की हिफाजत की जिम्मेदार समझने का दिन है साथ ही उन अमरशहीद रहनुमाओ को शुक्रिया बोलने व उनकी कुरबानियो को महसूस करने का दिन है, हमे मानसिक रूप से अपने पुरखों की की तरह स्वतन्त्र होना होगा, हमारी मानसिकता को गुलाम बनाये रखने की नापाक साजिश को समझना होगा ।कार्यक्रम को कई समाजसेवी व सभासद गणो ने भी सम्बोधित किया ।जाहिद खा एडवोकेट, मो सईद खा एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार सलमान रिजवी ने देश प्रेम मे बहुत ही जोशीले तकरीर की ।पत्रकार शहनवाज गौरी भी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन सईद एडवोकेट ने किया ।सीनियर बाबू वकील अंसारी ने आये हुए समस्त महानुभाओ का आभार व्यक्त किया ।मिठाई खिलाकर एक दूसरे को शुभकामनाये दी गयी ।सूक्ष्म जलपान व देश की खुशहाली व तरक्की की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।कार्यक्रम की कामयाब बनाने मे शकील बिलाल के अलावा नगर पंचायत के सभी करमचारियो ने काफी मेहनत कर देश प्रेम का परिचय दिया ।