चंबल नदी में उफान: खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर पहुंचा जलस्तर, अलर्ट जारी, अवकाश निरस्त

प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सवाई माधोपुर (सवाई माधोपुर ) जिले में चंबल नदी (Chambal river) का जलस्तर खतरे के निशान (अबोवे डेंजर मार्क ) से एक मीटर ऊपर चला गया है. नदी के आसपास कुछ गांव पानी से घिर गए हैं. इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन (District administration) ने अलर्ट जारी (alert) कर दिया है. आपदा प्रबंधन की सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी गई है. जिले के सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं.

199 मीटर तक पहुंचा नदी का जलस्तर

जिला कलक्टर डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि चंबल नदी का गेज सवाई माधोपुर जिले की पाली गेज साइट पर शुक्रवार को सुबह 197.60 मीटर था. वह कल दोपहर में ही 199 मीटर हो गया. चंबल नदी का खतरे का निशान 198 मीटर है. नदी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है. स्थिति को देखते हुए प्रभावित होने वाले 17 गांवों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. चंबल नदी के आसपास कुछ गांव पानी से घिर गए हैं. प्रशासन ने प्रभावित गांव के ग्रामीणों को ऊपरी इलाकों में चले जाने का आग्रह किया है….

Leave a Reply

%d bloggers like this: