पलिया विधायक रोमी साहनी ने दिए 20 (बीस हजार) रुपए
विधायक रोमी साहनी ने बांकेगंज की ग्रामसभा ग्रंट नo10 के मजरा कोठीपुर में मंदिर निर्माण के लिए 10 दस हजार रुपये दिए इसके बाद नत्थूराम ,घनश्याम , मोहन कमलेश व दुजई मेवा जरूरतमंद व बीमार पीड़ितों को 10 दस हजार रुपये दिये ग्राम कोठीपुर में भाजपा सदस्यता अभियान में लोगो को सदस्यता दिलाई इस दौरान साथ मे नौवत सिंह, देवा सिंह, राजीव विश्वकर्मा वेदप्रकाश गुप्ता,व सरोज तथा कोठीपुर के समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।



