पुलिस टीम को बंधक बनाकर वायरलेस सेट लूटने वाले आठ गिरफ्तार

गोरखपुर (जयप्रकाश यादव)
संज्ञान न्यूज गोरखपुर
गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र के सरैया मरचहवा गांव में पुलिस टीम को बंधक बनाने और वायरलेस सेट लूटने के आरोपी आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने लूट, हत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

सरैया मरचहवा गांव के राम आशीष निषाद और श्रीराम निषाद सगे भाई हैं। दोनों भाइयों के बीच भूमि के एक टुकड़े को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। शुक्रवार की रात तकरीबन दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में मारपीट की सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी गई। विवाद की सूचना पर हल्का पुलिस और पीआरवी मौके पर पहुंची। आरोप है कि रामआशीष निषाद पक्ष के लोग पुलिस टीम पर हमला करने के साथ बंधक बना लिए और उनका वायरलेस सेट छीन लिए। पुलिस पर हमले की सूचना पर सीओ सुमित शुक्ला, चौरीचौरा इंस्पेक्टर नीरज कुमार राय, झंगहा थानेदार अनिल कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस को मुक्त कराकर लूटा गया वायरलेस सेट उनसे बरामद कर लिया। पुलिस ने शनिवार को पीआरवी के होमगार्ड जवान राजेश यादव की तहरीर पर राम आशीष निषाद, संदीप निषाद, अजय निषाद, पिंटू निषाद, झिनक निषाद, श्रीराम निषाद, विशाल निषाद, भोला निषाद समेत आठ लोगों के खिलाफ धारा 147, 332, 353, 186, 323, 342, 307, 504, 506, 392 व 411 के तहत केस दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ और लोग चिन्हित किए गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

भाइयों के बीच वर्चस्व को लेकर चल रही रंजिश

सरैया मरचहवा गांव में रामजी निषाद, केदार निषाद, जयराम निषाद, श्रीराम निषाद, मुन्ना निषाद, राम आशीष, सतई और झिनक आठ भाई हैं। जब सभी भाई एक साथ रहते थे तो उनका गांव में बोलबाला था। केदार निषाद की मौत के बाद भाइयों में एक भूमि के टुकड़े को लेकर विवाद शुरू हो गया। सभी सात भाइयों में पांच भाई एक तरफ और दो एक तरफ हैं। शुक्रवार को रामआशीष और श्रीराम के बीच विवाद हो गया

Leave a Reply

%d bloggers like this: