मध्य प्रदेश ई टेंडर घोटाला: अफसरों ने फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर से ऐसे किया फर्जीवाड़ा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ई टेंडर महाघोटाले (E Tender Scam) की जांच में एक और बड़ा खुलासा (Revelation) हुआ है. जिन विभाग के अफसरों का ट्रांसफर (Transfer) हो गया था, उन अफसरों के नाम के डिजिटल हस्ताक्षर (Digital signature) से टेंडर्स में फर्जीवाड़े का खेल चलता रहा. ये खेल टेंडर्स की प्रक्रिया पूरी होने तक चला. ये खुलासा ईओडब्ल्यू की जांच में हुआ है.
फर्जी डिजिटल हस्ताक्षरों से दिए टेंडर
मध्य प्रदेश के ई टेंडर घोटाले में अधिकारियों द्वारा अपने डिजिटल हस्ताक्षरों को न केवल विभाग के साथियों को देकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कराई गई, बल्कि ट्रांसफर के बाद भी उनके डिजिटल हस्ताक्षरों से ई टेंडर की प्रक्रिया को पूरा किया गया. ईओडब्ल्यू ने 9 टेंडरों में टेंपरिंग को लेकर एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में अभी तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जांच में टेंडरों में टेंपरिंग के साथ अफसरों के ट्रांसफर के बावजूद डिजिटल हस्ताक्षर का इस्तेमाल टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने तक किया गया….
