मानसून: मध्यप्रदेश में 19 और भोपाल में 74 प्रतिशत ज्यादा गिरा पानी

0

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब तक होने वाली सामान्य बारिश 63.34 सेमी से 74% ज्यादा है और प्रदेश में अब तक 19% ज्यादा बारिश हो चुकी है. इस कारण भोपाल के कलियासोत, केरवा, कोलार, होशंगाबाद के तवा, जबलपुर के बरगी समेत प्रदेश के ज्यादातर डैम फुल हो चुके हैं. मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में 2018 में 88.65 सेमी और 2017 में 78 सेमी बारिश हुई थी.

प्रदेश के ज्यादातर डैम हुए फुल

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजधानी में मानसून पहुंचे 50 दिन बीत चुके हैं और मानसूम सीजन 30 सितंबर को खत्म होता है. इस हिसाब से अभी 45 दिन शेष हैं और इस बीच और बारिश हुई तो यह प्रदेश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है….

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: