रक्षा मंत्री राजनाथ के घर पर होगी मंत्रियों की बड़ी बैठक, अमित शाह भी लेंगे हिस्सा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर शनिवार को होने वाली बैठक के लिए मंत्री पहुंचने लगे हैं। ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) की यह अहम बैठक 11 बजे से बुलाई गई थी। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर प्रमुख रूप से शामिल होंगे।
इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के कई प्रावधानों के हटने के बाद से उपजे हालात पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी। जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त से टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गईं थीं जिसमें अब जाकर ढील दी जा रही है।
