हमें उन रास्तों पर चलना चाहिए जिससे देश में एकता, अखंडता व धर्म निरपेक्षता बनी रहे।
रतन सिंहपलवल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पलवल के तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अहरवां में विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता हंसराज शाण्डिल्य व पी एल वी रामकुमार द्वारा किया गया।स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर ध्वज रोहण के पश्चात कुमारी दिव्या ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया।उपस्थित रहे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता हंसराज शांडिल्य ने कहा कि हमें आपसी मतभेद भुलाकर देश के नवनिर्माण के बारे में सोचना चाहिए। अब ये हमारा कर्तव्य है कि हम उन रास्तों पर चले जिससे भारत की अखंडता, एकता, पंथनिरपेच्छता बनी रहे। यहीं हमारी मातृभूमि है और हम आज़ाद भारत के आज़ाद नागरिक है। हमें हमेशा बुरे लोगों से अपने देश की रक्षा करते रहनी चाहिए। इस अवसर पर बच्चों को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987, नालसा योजना 2015-16 स्थाई लोक अदालत, मध्यस्थता केंद्र व बच्चों से संबंधित कानूनी जानकारियों से अवगत कराया।इस अवसर पर मंच संचालन विजय कुमार शास्त्री ने किया। स्कूल प्रधानाचार्य मोहन सिंह व अन्य अध्यापकगण रोहताश, मोहन सिंह समाजशास्त्र, साहब सिंह, पूनम, मीनू, सीमा ने भी अपने विचार रखे तथा गांव के गणमान्य व्यक्ति उदयपाल शास्त्री, रंजीत, आदि मौजूद रहे।



