अरुण जेटली की हालत नाजुक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पहुंचे एम्स
दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक बनी हुई है। शनिवार को उन्हें वेंटिलेटर से हटा कर ECMO की सुविधा दे दी गई। इसके बाद से ही नेताओं-राजनेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है। रविवार दोपहर को अरुण जेटली से मिलने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अस्पताल पहुंचे।
उनसे पहले रविवार सुबह संघ प्रमुख मोहन भागवत भी एम्स पहुंचे थे और एम्स के कार्डिएक न्यूरो सेंटर में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री के परिजनों से मुलाकात की।शनिवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, यूपी की पूर्व सीएम मायावती, सतीश मिश्रा, सतपाल मलिक, बिहार के सीएम नीतीश कुमार एम्स पहुंचे थे। उधर एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि पिछले दो दिन से दिल और फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया है। वेंटीलेटर से भी फायदा न होने के कारण अरूण जेटली को एक्मो पर रखा है।…
