दोहरे हत्याकांड पर स्थानीय पत्रकारो ने जताया रोष हमलावरो को पकङने की मांग

नागल ➡ सहारनपुर के पत्रकार आशीष कुमार शर्मा व उसके छोटे भाई की निर्मम हत्या पर क्षेत्र के पत्रकारों मे गहरा रोष है उन्होने इस हत्याकांड पर शोक व्यक्त करते हुए हमलावरों को अविलम्ब गिरफ्तार करने व मृतकों के परिजनों को पचास पचास लाख रुपये आर्थिक सहायता की मांग की है ।
इस दोहरे हत्याकांङ पर रोष व्यक्त करते हुए शाह टाइम्स के कार्यकारी सम्पादक आनंद बत्रा सुमनने कहा कि जनपद के इतिहास मे पत्रकारों के लिये यह दिन काला दिवस के रूप मे याद किया जायेगा । उनके एक साथी व उसके भाई को जिस तरह से हमलावर पङोसी मार कर फरार हुए है वह किसी गहरे षङयन्त्र की तरफ इशारा करता है । उन्होने पत्रकारों से अपील की है कि हमलावरों की पैरवी करने वालों का भी सामाजिक बहिष्कार किया जाये । *मनसब अली परवेज ने इस निर्मम हत्याकांङ पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कानून के राज का ढिंढोरा पीटने वाली योगी सरकार मे असमाजिक तत्व बेखौफ हो गये है । गोबर जैसी मामूली बात पर दो लोगो की जान लेने से साबित होता है कि प्रदेश सरकार की नीति समाज विरोधी लोगों को बढावा दे रही है । उन्होने हत्यारो को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पचास पचास लाख रूपये की आर्थिक मदद करने की अपील की है । सुनील चौधरी ने कहा कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नही होगे तब तक जिले के पत्रकार चैन से नही बैठेगे जरूरत पङी तो प्रदेश स्तर पर भी पत्रकार भाई की लङाई लङी जायेगी । इसके अलावा चौधरी वीरेन्द्र सिंह ओहलान, शकील अहमद ,एस ङी गौतम , सुबोध शर्मा ,निशांत चौधरी ,गुलफाम अहमद ,वली मोहम्मद, कुलदीप कश्यप ,अजीत त्यागी , अशोक रोहिला, सुशील शर्मा ,संजय टांक ,विक्रान्त चौधरी, मोहम्मद इरशाद, गौरव कुमार , रजनीश नौसरान , कपिल ङावर ,फखरूद्दीन पप्पू, सेवाराम भारती सहित अनेक गणमान्य लोगों ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए हमलावरो के विरूद्ध कङी कार्यवाही करने की मांग की है ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: