2018 में राष्ट्रीय राजधानी शानदार सफलता के बाद डेल्ही रनवे वीक 2019 का आज दूसरे साल फिर से शुभारंभ हुआ जो कि 14 अगस्त 2019 तक द्वारका के द ताज़ विवांता में चलेगा।

मशहूर फैशन डिज़ाइनर सिकंदर नवाज के प्रेट कलेक्शन के साथ डेल्ही रनवे वीक का आगाज़ हुआ, जिनका कलेक्शन एक परी कथा की तरह उच्च स्तरीय कटाई और उम्दा तरह की बुनाई से बना था, जिससे उनके सभी परिधानों से नज़र नहीं हट रही थी। फैशन जगत की मशहूर हस्तियां लांच सेरेमनी में शामिल हुई और शानदार कलेक्शन को देखकर सभी उत्साहित थे।

डेल्ही रनवे वीक ने अपने पहले ही संस्करण में देश के नामी-गिरामी फैशन वीक में अपना नाम बना लिया था। दूसरे संस्करण में पारंपरिक और आधुनिक परिधानों के मिलन की अनोखी झलक देखने को मिल रही है। इस रनवे वीक में भारतीय फैशन डिज़ाइनरों की उत्कृष्ट रचनात्मकता की झलक देखने को मिल रही है। मीडिया और उपभोक्ताओं की मांग के बीच एक प्रतिष्ठित फैशन इवेंट के जरिये आज का मुख्य फोकस कपड़ों की विविधता पर था, जहाँ एक छत के नीचे मौजूद सभी डिज़ाइनरों, मॉडलों, मेक-अप आर्टिस्टों और अन्य के सहयोग से उत्कृष्ट प्रतिभा को स्टेज पर सामने लाया गया। अगले दो दिनों तक और भी परिधानों की प्रदर्शनी की जायेगी।

डेल्ही रनवे वीक 2019 ना सिर्फ नई प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का मंच है बल्कि ये फैशन जगत के नए युग और बहुआयामी दृष्टिकोण का भी निर्माण करता है। दूसरे संस्करण की ख़ास विशेषता ये है कि इसमें नामी-गिरामी डिज़ाइनरों के साथ उभरते हुए प्रतिभावान डिज़ाइनरों को बढ़ावा देना है। साथ ही 2019 में आयोजक 32 टॉप फीमेल मॉडल और 22 मेल मॉडल को पेश कर रहे है जिन्हें फैशन जगत में काम करने का अच्छा खासा अनुभव है। ये फैशन वीक युवा भारतीय फैशन डिज़ाइनरों को नामी-गिरामी फैशन वीकों में से एक में अपने ब्रांड को रखने का मौका दे रहा है।

आयोजकों ए एंड ए मीडिया टेक वाइडवर्ल्ड के आरिफ सिद्दिकी और अनवर अज़ीज, प्रख्यात फिल्म निर्माता अचिंत कौर ने कहा, ” डेल्ही रनवे वीक 2019 का मुख्य जोर उत्कृष्ट परिधानों, प्रेट और टिकाऊ परिधानों पर रहेगा। आरिफ ने आगे कहा, ” इस शो में नयी पीढ़ी के डिज़ाइन और क्रिएशन को दिखाया गया है जो कि फैशन जगत के लिए बेंचमार्क बनेगा।”

अचिंत कौर ने कहा, ” पिछले साल पहले संस्करण में कई नए डिज़ाइनरों को मौका मिला था, इस बार भी कई युवा डिज़ाइनर देखने को मिल रहे है जिनके नए विचारों और इनोवेशन से भारतीय उद्योग जगत को निश्चय ही फायदा होगा।”

इस शो के निदेशक अरुण चौधरी ने कहा, ” ये उभरते हुए डिज़ाइनरों के लिए सबसे अच्छा मंच है।” शो के क्यूरेटर राजदीप रॉय ने कहा, “युवा प्रतिभाओं के लिए सबसे अच्छे मंच और इस मेगा इवेंट का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है।”

दूसरे दिन, भारतीय एथनिक वियर डिज़ाइनर किंग्शुक भंडारी के कलेक्शन को प्रदर्शित किया जायेगा। इसके अलावा समकालीन महिलाओं के परिधान बनाने वाली क्रिएटिव डिज़ाइनर सोनिया गाबा, उम्दा तरीके से भारतीय फैशन को रि-इंवेंट कर पेश करने वाले डिज़ाइनर मनिंदर गुलाटी, मेंस वियर डिज़ाइनर विक्की सैनी, अयोध्या शहर से आने वाले मेंस वियर डिज़ाइनर मुकेश दुबे के कलेक्शन को प्रदर्शित किया जायेगा जो कि रैंप पर एक इंद्रधनुषी रंगों की छटा बिखेरेगा।

तीसरा दिन यानि कि 14 अगस्त प्रदर्शनी के हिसाब से काफी व्यस्त रहने वाला दिन है। गगन चंडोक के नेक्स्ट जेन स्टूडियो नामक कलेक्शन को दिखाया जाएगा जिसमें कि किसी भी मौसम में पहनने वाले परिधानों की प्रदर्शनी होगी। निफ्ट, मुम्बई से पढ़ी डिज़ाइनर एलिस शर्मा महिलाओं के लिए बनाई गयी विक्टोरिया बाउल और स्लिट गाउन, पुरुषों के लिए हाथ से बनाई गई एम्ब्रायडरी वाली रंग-बिरंगी इंडोस की प्रदर्शनी करेंगी।

समकालीन डिज़ाइनर विपिन अग्रवाल अपने मेंस वियर और विमेंस वियर कलेक्शन को प्रस्तुत करेंगे। सिलाई-कढ़ाई लेबल की ओनर और डिज़ाइनर पारुल त्यागी, हाउस ऑफ ककून बाय लक्ष्य, ईशा गुप्ता की हाउस ऑफ ज़ेनिया, हैरीज़ डिज़ाइनर्स भी अपने कलेक्शन की प्रदर्शनी करेंगे।

इस इवेंट के ग्रैंड फ़िनाले में विख्यात खादी डिज़ाइनर रोजी अहलूवालिया के खादी से बने परिधानों और टॉप क्लास परिधान निर्माता अब्दुर रहमान के कलेक्शन की प्रस्तुति होगी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: