थाना चिलुआताल पुलिस द्वारा एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी की 04 अदद मोबाइल बरामद

गोरखपुर (जयप्रकाश यादव)
गोरखपुर जनपद मे हो रही मोबाइल लूट व चोरी की घटनाओ को संज्ञान मे लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर महोदय द्वारा समय – समय पर घटनाओ के अनावरण कर मोबाइलो के बरामदगी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया था । जिसके फलस्वरुप पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अरविन्द पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज श्री दिनेश कुमार सिह के मार्ग दर्शन मे प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल द्वारा टीम गठित कर स्थान व समय बदल – बदल कर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियो की चेकिंग किया जाता रहा है । इसी परिप्रेक्ष्यमे आज दिनांक 19.08.19 को सुबह से ही प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल के निर्देश पर उ0नि0 रामचचन्द्र मय हमराही के स्पोर्ट कालेज चौराहे पर चेकिंग किया जा रहा था कि मुखबिर की सूचना पर उनके निशानदेही पर करीमनगर चौराहा के पास एक संदिग्ध व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया । जिसकी तलाश से 04 अदद महगें एन्ड्रायड फोन बरामद हुआ । जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 45 हजार रुपये है । पूछताछ से ज्ञात हुआ कि एसएसबी कैण्ट ट्रेनिज बैरक से 20-25 दिन पहले जहां के एसएसबी के लड़के ट्रेनिंग करते है उनके बैरक से चुरा लिया था ।

*नाम पता अभियुक्त*

1. डब्लु पुत्र आद्या चौहान नि0 भगवानपुर चौहान टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर।

*गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान*

दिनांक-19.08.2019 समय 10.30, वहद करीमनगर चौराहा थाना चिलुआताल गोरखपुर ।

*बरामदगी विवरण*

1. VIVO कम्पनी का मोबाइल व रंग नीला/काला IMEI NO. 863877046921133,863877046921125

2. OPPO कम्पनी का मोबाइल व रंग सुनहरा IMEI NO. 865163030859110,865163030859102

3. VIVO कम्पनी का मोबाइल व रंग काला IMEI NO. 8686822048613669,868682048613661

4. POCO कम्पनी का मोबाइल व रंग ग्रे IMEI NO. 864558041517507,864558041517584

अभियोग जिनका अनावरण हुआ

1. मु0अ0स0 274/19 धारा 380/411 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।

गिरफ्तारी मे शामिल टीम

1. उ0नि0 रामचन्द्र थाना चिलुवाताल जनपद गोरखपुर ।

2. का0 अशोक चौधरी थाना चिलुवाताल जनपद गोरखपुर ।

3. रि0का0 प्रदीप यादव थाना चिलुवाताल जनपद गोरखपुर

Leave a Reply

%d bloggers like this: