UP पुलिस के सिपाही ने बिना छुट्टी लिए पास की UPSC परीक्षा, बना कमान्डेंट
गोरखपुर (जयप्रकाश यादव)
विशाल ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए उसने कभी छुट्टी नहीं ली.
उन्होंने कहा, ड्यूटी पूरी करने के बाद वो घर पहुंचकर परीक्षा की तैयारियों में जुट जाता था.
गोरखपुर के सीओ कैंट के गनर विशाल ने बताया कि दो घंटे रोज पढ़ाई करता था, क्योकि रोजाना पढ़ाई से सफलता जरूर मिलती हैं.
गोरखपुर के सीओ कैंट की सुरक्षा में तैनात कॉन्स्टेबल विशाल कुमार सिंह अपनी उपलब्धि को लेकर चर्चा के केंद्र में हैं.
विशाल कुमार सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित CAF यानी सेंट्रल आर्म्ड फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) की परीक्षा पास कर यूपी पुलिस का मान बढ़ाया है.
गाजीपुर के मूल निवासी विशाल कहते हैं कि उनका लक्ष्य आईपीएस बनना है. वो आगे चलकर उसे हासिल का प्रयास करेंगे.