छठा विशाल एम.एस.एम.ई स्टार्टअप एक्सपों एवं समिट, 23 अगस्त से प्रगति मैदान में
नई दिल्ली अगस्त 21, 2019 : दिल्लीः एम.एस.एम.ई डेवलेपमेंट फोरम के फाऊंडर चेयरमैन श्री रजनीश गोयनका ने प्रैस वार्ता में बताया कि फोरम के तत्वाधान में विगत पांच वर्षो से निरंतर सफल आयोजन करने के पश्चात् एम.एस.एम.ई लघु उद्यमियों, स्टार्टअप, युवाओं, महिलाओं, एस.टी./एस.सी., विकलांगो, उत्तर प्रदेश, उत्तर पूव,र् जम्मू – कशमीर व लद्याख क्षेत्र के उद्यमियों के विकास व उत्थान हेतु दिल्ली के प्रगती मैदान में आयोजित होने वाले देश के एक मात्र व्यापार मेले के छठें “इंडिया इंटरनेशनल एवं एम.एस.एम.ई स्टार्टअप एक्सपों एवं समिटस – 2019 का भव्य आयोजन 23 से 25 अगस्त 2019 को दिल्ली के प्रगति मैदान, हॉल न0 11 मे किया जा रहा है।इस विशाल सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमी व स्टार्टअप व्यापार मेले मे श्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में उनका एम.एस.एम.ई मंत्रालय विशेष रूप से “लीड़ भागीदार मंत्रालय“ के रूप में सहयोग व शिरकत कर रहा है। विगत पांच वर्षो में पहली बार श्री गड़करी जी के निर्देश व मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के सहयोग व भागीदारी से इस बार यह आयोजन अत्यन्त विशाल व भव्य होने जा रहा है।इस लघु उद्यमी एम.एस.एम.ई द्वारा निर्यात को दोगुना करनें पर विशेष फोकस रहेगा।इस उद्योग व व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री व उद्योग व एम.एस.एम.ई मंत्री श्री सतीश महाना एवं उच्च अधिकारियों की शिरकत एवं सहयोग से उत्तर प्रदेश निरंतर तीसरी बार “लीड़ भागीदार प्रदेश“ के रूप सहयोग व भागीदारी कर रहा है। उत्तर प्रदेश की विशेष भागीदारी के कारण ही हमारे विगत दो मेले सफल हो पाए। उत्तर प्रदेश लगभग 600 मीटर क्षेत्र में अपने प्रदेश के विभिन्न उत्पादों – हैण्डलुम, सिल्क, इंजिनियरिंग, आई टी, हाऊसहोल्ड लगभग 50 स्टॉल लगा रहा है। प्रदेश के इण्डस्ट्री, निवेश व फाइनैंस कारपोरेशन के उच्च अधिकारी तीनो दिन उपस्थित रहकर उघमियों व युवाओं को प्रदेश मे उद्यम व व्यापार लगाने के लिये सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी भी देंगे।इस प्रदर्शनी व उद्योग व्यापार मेले में श्री नितिन गडकरी, श्री सतीश महाना के अलावा माननीय केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्पीकर श्री ओम प्रकाश बिरला, मंत्री डा0 जितेन्द्र सिंह, श्री हरदीप पुरी, जनरल वी.के.सिंह, श्री प्रह्नाद पटेल, श्री सोम प्रकाश, श्री दादा साहेब दानवे, श्री सुभाष घई (फिल्म प्रोडयुसर), श्रीमति किरण चौपड़ा (पंजाब केसरी) आदि के भागीदारी करने की सूचना है जो कि विभिन्न विषयों पर आयोजित विशेष संगोष्ठियों (सम्मिटस) का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन कर अपना अध्यक्षिय प्रतिवेदन देंगे। विशेष सम्मिटस डिफेन्स, रेलवे, टुरिज्म एंटरटेनमैन्ट, स्टार्टअप, सांईस एंड टेक्नोलोजी, जे एंड के. आदि क्षेत्रों में एम.एस.एम.ई के लिये नये अवसरों पर होगी।एक्सपों में आई.टी.पी.ओ सहआयोजक व इनवैस्ट इंडिया स्टार्टअप पार्टनर के रूप में भागीदारी कर रहे है। इसके अलावा रेल, डिफेन्स, फाइनेंस, डोनर, पर्यटन, साईंस एवं टक्नोलोजी आदि मंत्रालय व उनके पी.एस.यु – सरकारी बैंक, खादी बोर्ड, क्वायर बोर्ड, एन.एस.आई.सी., टूल रूम, डेवलेपमेंट इन्स्टीटयुट, आई.आई.टी. दिल्ली आदि की भागीदारी व सहयोग करेंगे व “ऑन द स्पॉट“ निशुल्क वर्कशॉप के माध्यम से नये उद्यम लगाने, लोन की उपलब्धी, जमीन, टैक्नोलोजी, कलस्ट सहयोग आदि की जानकारी देंगे व रजिस्ट्रेशन करेंगे।लगभग सत्तर हजार वर्ग फुट क्षेत्र मे 200 से अधिक विभिन्न उत्पादों व सेवा क्षेत्र के 350 से अधिक स्टॉल लगाए जा रहे है जिसमें आई.टी., डिजिटल सिक्योरिटी, टेक्नोलोजी, नई इनोवेशनज़, इन्जिनियरिंग सामान से लेकर हर्बल दवाएं, हैण्डिक्राफ्ट, हैण्डलुम, सिल्क लैदर, फर्नीचर, फैशन गिफ्टस आइटम्ज़, घरेलु सामान, एफ.एम.सी.जी., इलैक्ट्रीक व इलैक्ट्रॉनिक उत्पाद प्रदर्शित होंगे। जिन्हें सस्ते दामों पर खरीदा जा सकेगा।विकलांग, युवा स्टार्टअप इनोवेटरज़, एस.टी., एस.सी., नॉर्थ ईस्ट के स्टॉल, जे एंड के व लद्याख के उद्यमियों के स्टॉल इस मेले का विशेष आकर्षण होंगे। फोरम द्वारा व एन.एस.आई.सी. के सहयोग से लगभग सौ स्टॉल निशुल्क रूप से दिये जायेंगे।मेले के रिटेल खरीदारों के अलावा नेटवर्किंग, बी.2जी., बी2बी मीटींग्ज़, सरकारी खरीदारी विभागों के अफसरों से मुलाकात, बैंकों व एन.बी.एफ.सी से लोन प्राप्ति व स्कीमों व प्रोसिजर की जानकारी व ऑन स्पॉट लोन प्रोसेंसग, रेलवे, डिफैन्स आदी के सरकारी उपक्रमों द्वारा वैंण्डर डेवलेपमेंट, सरकार की नई प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी के लिये विशेष गोष्ठियों का आयोजन, विदेशी राजनायिकों, डेलिगेशन्ज़, व व्यापारियों से मुलाकात, सरकारी व विभागों द्वारा नये उद्यम लगाने, उसकी तकनीकी जानकारी व सहयोग, फंडिंग, मॉर्केटिंग, कच्चे माल की उपल्ब्धता और व्यापार – उद्योग एवं, सेवा क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने के नये अवसर व आगे बढ़ने में सरकार की सहयोग योजनाओं की जानकारी व प्रशिक्षण शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा और जानकारी के लिये http://www.indiamsme.org पर संपर्क किया जा सकता है।