धर्मांतरण कराकर महिला को गौमांस खाने पर किया मजबूर और फिर दिया तलाक

धर्म परिवर्तन को लेकर तरह- तरह के मामले सामने आते रहते हैं। इस बीच एक और मामला धर्मांतरण का सामने आया है जिसमें एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने कथित तौर पर उसे इस्लाम धर्म अपनाने और गौमांस खाने के लिए मजबूर किया। इसके साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी शख्स द्वारा उसे शादी का झांसा दिया गया और फिर छह साल तक उसके साथ बलात्कार किया गया।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, महिला ने कहा कि उस पर जबरन इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव डाला गया और फिर दूसरों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए प्रलोभन दिया गया। महिला ने कहा कि आरोपी शख्स ने उसका वीडियो बनाकर उसे डराने की कोशिश की और फिर तीन तलाक के माध्यम से तलाक दे दिया।

जानकारी के अनुसार, महिला ने आरोपी व्यक्ति की पहचान सोनू उर्फ मोहम्मद अबुल कैश के रूप में की है। वहीं पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376, 376(2) (जी), 295 (ए) में एफआईआर दर्ज किया है। मामले में रांची के एसपी ग्रामीण आशुतोष शेखर ने कहा,’हमने जांच शुरू कर दी है। हमारी जानकारी के अनुसार, आरोपी रांची में नहीं है। हालांकि, हम सच्चाई का पता लगाएंगे और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’

एफआईआर के अनुसार, पीड़िता रांची की रहने वाली है और वह एक एनजीओ में काउंसलर के रूप में काम करती थी। साल 2013 में वह आरोप शख्स के संपर्क में आई थी। पीड़िता ने एफआईआर में कहा,’सोनू हमेशा माथे पर तिलक लगाता था। अगस्त में, जब मैं बीमार थी तो सोनू, मेरे घर पर आया और मुझे एक डॉक्टर को दिखाने के लिए ले गया। वापसी पर, उन्होंने मुझे कुछ गोली दी, जिसके बाद मैं बेहोश हो गई।’

Leave a Reply

%d bloggers like this: