CBSE-BOARD की बढ़ी हुई फ़ीस के ख़िलाफ़ खोला GZB पैरेंट्स ने मोर्चा
आज दिनाँक 21 अगस्त को *ग़ाज़ियाबाद पैरेंट्स एसोसिशन* ने *CBSE-बोर्ड* द्वारा की गयी *बेहताशा फीस बढ़ोतरी और जिलाशुल्क स्तरीय कमेटी (DFRC*)के प्रारूप के सन्दर्भ मैं एक ज्ञापन *डीएम महोदय को दिया।* ज्ञापन के माध्यम से डीएम के संज्ञान में यह बात रखी गयी की *CBSE-बोर्ड* द्वारा सत्र 2018-19 में जो *परीक्षा शुल्क 750 रुपये फीस लिया जा रहा था CBSE ने अब उसे बढ़ाकर सत्र 2019-20 में 1500 रुपये प्रति छात्र कर दिया है* , वहीं *एससी-एसटी (SC-ST)* में भी *फ़ीस को बढ़ा कर 350 की जगह 1200 रुपए प्रति छात्र कर दी है* इसके अतिरिक्त प्रति-विषय शुल्क भी 350 रुपये और और प्रयोगात्मक 150 रुपये प्रतिवर्ष कर दिया है जिससे की *प्रत्येक छात्र और उनके अभिभावकों पर 2500 रुपए का अतरिक्त भार CBSE द्वारा डाला गया है* जो की किसी भी प्रकार से तर्कसंगत नही है, एक तरफ अभिभावक प्राइवेट स्कूलों की लूट से परेशान है वही दूसरी तरफ CBSE ने भी अभिभावकों पर बोर्ड फीस बढ़ाकर दोहरी मार, मार दी है जिससे सभी अभिभावक हताश है! इस ज्ञापन के माध्यम से *ग़ाज़ियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन और ग़ाज़ियाबाद के समस्त अभिभावक माननीय मुख्यमंत्री जी* से अपील करते है कि *CBSE-बोर्ड द्वारा बढ़ाई गई फीस* का संज्ञान लेते हुए इस पर तुरंत CBSE को बढ़ी *फीस वापस लेने का आदेश किया जाये* जिससे अभिभावको को राहत मिल सके आज ग़ाज़ियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन की टीम से जय बिष्ट , भारती शर्मा , कौशल ठाकुर , रोहित चौधरी , अहमद मोघिस , हरेंद्र नेगी , साधना सिंह , विवेक त्यागी, बृजकिशोर आदि सदस्य शामिल हुए।