लाखनोर में हुई मारपीट में एक घायल

नागल
गुरुवार सुबह लाखनोर में खेत जा रहे किसान को गांव के ही 5 लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

लाखनोर निवासी वीरेंद्र पुत्र रतनसिंह सुबह करीब 9 बजे घर से अपने खेत जा रहा था, रास्ते में गांव के ही प्रदीप, संदीप व अभय नें अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ वीरेंद्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, शोर-शराबा सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने वीरेंद्र को सीएससी भिजवाया जहां से उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस ने तीनों नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: