सीएससी संचालकों व प्रगणकों को दिया गया प्रशिक्षण

नागल
गुरुवार को भारत सरकार द्वारा भेजे गए प्रशिक्षकों नें सीएससी संचालकों पर्यवेक्षकों व प्रगणकों को आर्थिक गणना हेतू प्रशिक्षण दिया।

शिविर में सांख्यिकी विभाग के प्रदीप कुमार ने शिक्षकों को आर्थिक गणना में होने वाली बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा कराए जा रहे आर्थिक गणना कार्यक्रम में हमें सभी जानकारियां सही रूप से जुटाकर फार्म में भरनी है किसी भी प्रकार की जानकारी किसी भी व्यक्ति के लिए नुकसानदेय हो सकती है।
सीएससी के जिला प्रबंधक विकास त्यागी व रजत चौधरी ने सीएससी संचालकों से अपने अपने सेंटर पर प्रशिक्षित आपरेटर रखने की अपील की। इस दौरान जिला समन्वयक अभिनंदन ओझा, गजेंद्र चौधरी, भूप सिंह, बलविंदर सिंह व मोहित सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: