जम्मू-कश्मीर: सोशल मीडिया एडमिन को अब थाने में रजिस्टर कराना होगा अपना ग्रुप
जम्मू कश्मीर के कठुआ में प्रशासन ने सोशल मीडिया को लेकर बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने आदेश दिया है कि अब सोशल मीडिया एडमिन को दो दिन के भीतर नजदीकी थाने में अपना ग्रुप पंजीकृत करवाना होगा।

जिला मजिस्ट्रेट राघव लेंगर ने आदेश दिया है कि सोशल मीडिया एडमिन को अगले दो दिन के भीतर पास के थाने में अपना ग्रुप पंजीकृत करवाना होगा। साथ ही सभी व्हॉट्सऐप ग्रुप एडमिन को आज से 21 अक्टूबर तक ऑनली एडमिंस कैन सेंड मैसेज फीचर को इनेबल करने के लिए कहा गया है।
प्रशासन ने ये फैसला सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से रोकने के लिए लिया है।दरअसल, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से वहां अफवाहों का दौर जारी हो गया था। ऐसे में इन अफवाहों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन कदम उठा रहा है।