दिल्ली: भाजपा विधायकों के बाद आप की बागी एमएलए अलका लांबा को भी विधानसभा से निकाला गया

आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक सीट से बागी विधायक अलका लांबा को शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा से मार्श आउट कर दिया। दरअसल शुक्रवार को मॉनसून सत्र के दूसरे दिन केजरीवाल सरकार को निशाने बताते हुए उन्होंने विधानसभा में कहा कि दो परिवारों को हाल में ही एक प्राइवेट मेडिकल की दुकान से दवा खरीदनी पड़ी। जबकि दिल्ली सरकार ये दावा करती है कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती हैं।

उन्होंने विधानसभा में अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि ये मामला दिल्ली के बी पंत अस्पताल से संबंधित है, जो केजरीवाल सरकार के अंतर्गत आता है। इस पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आरोप की जांच की जाएगी। स्पीकर रामनिवास गोयल के रोकने के बावजूद लांबा बोलती रहीं। इसके बाद स्पीकर ने उन्हें सदन से बाहर करने का आदेश दे दिया।

गौरतलब है कि विधानसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने जाने पर चर्चा की मांग बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गोयल ने की। उनके साथ मनजिंदर सिंह सिरसा भी इसी बात पर अड़े रहे। इसपर विधानसभा स्पीकर ने उन्हें सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया। इससे नाराज विपक्षी बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।

Leave a Reply

%d bloggers like this: