बुलन्दशहर-क्षेत्र में बच्चा चोरी होने की झूठी अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही, सतेन्द्र कुमार प्रतिदिन बच्चा चोरी होने की फैल रही है अफवाह अभी तक बच्चा चोरी होने के मामले में कोई परिवार नहीं आया सामने कुछ लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में फैला रहे हैं झूठी अफवाह
बुलन्दशहर : शिकारपुर आजकल बच्चे उठाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की बात चरम पर है दिन-प्रतिदिन यह अफवाह बड़ा रूप लेती जा रही है कहीं ऐसा ना हो कि इस अफवाह के फरेब में किसी के साथ मोबलीचिंग की घटना ना हो जाए इसको लेकर जनपद भर में पुलिस प्रशासन सख्ते में है और झूठी अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस प्रशासन निरन्तर निगरानी कर रहा है वहीं शिकारपुर कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र कुमार, का कहना है कि हमारे क्षेत्र में अभी तक बच्चा चोरी होने की कोई घटना घटित नहीं हुई है बच्चा चोरी हो जाने की अफवाह को गम्भीरता से लेते हुए प्रशासन पूरी तरह शतर्क और मुस्तैद है क्षेत्र में इस तरह की घटना नहीं होने दी जायेगी समाज और क्षेत्र के लोगों को इस विषय में एहतियात बरतने की जरूरत है और हम अपील करते हैं कि इस प्रकार की किसी भी झूठी अफवाह पर ध्यान ना दें यदी इस प्रकार की कहीं कोई सूचना या जानकारी मिले तो तुरन्त पुलिस को सूचना दें प्रशासन आपकी सेवा में सदैव तत्पर है इस मुद्दे पर एक बात विचारनीय है कि क्या अभी तक कोई ऐसा परिवार सामने आया है कि जिसका बच्चा गायब हुआ हो शिकारपुर कोतवाली से एस आई मेजर सिंह विर्क,एस आई सुखपाल सिहं, ने कहा कि गिरोह सक्रिय नहीं है परन्तु सभी लोग एकजुट होकर सामना करें तो बेहतर रहेगा कहीं ऐसा ना हो इस तरह की अफवाह फैलाने वाले लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हो और हमारी जरा सी गलती से सारा पुलिस प्रशासन इस गिरोह के नाम पर कांबिंग में जुटा रहे और गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में सफल हो जाए यह आतंकवादी करतूत भी हो सकती है यदि कहीं ऐसी घटना की अफवाह या सूचना मिले तो तुरन्त पुलिस को सूचना दें झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है अब ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी
( हम आप सभी से अपील करते हैं कि कृपया संयम और धैर्य से काम लें, झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें )