फोनपे ऐप हैक करके खाते से ऑनलाइन फर्जी तरीके से धन निकासी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

0

गोरखपुर (जयप्रकाश यादव)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी अपराध/ गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर सेल टीम को लगाया गया था। थाना गुलरिहा में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 234/ 19 धारा 419, 420 भादवि व 66 आईटी एक्ट के अनावरण हेतु साइबर सेल की टीम लगी हुई थी मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच़ व थाना गुलरिहा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना मे सम्मिलित अखिलेश कुमार पुत्र रमेश निषाद निवासी ग्राम गोनहा पोस्ट मनसूरगंज थाना पनियरा जनपद महराजगंज को 02 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त सिम के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

अभियुक्त का नाम व पता

अखिलेश कुमार पुत्र रमेश निषाद निवासी ग्राम गोनहा पोस्ट मनसूरगंज थाना पनियरा जनपद महराजगंज

बरामदगीः- – 02 अदद मोबाइल फोन, घटना मे प्रयुक्त सिम

गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक- पटेल इण्टर कालेज भटहट बाजार के पास, दिनांकः 21-08-2019, 15:20 बजे

घटना किये जाने का तरीका

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैंने एक मोबाइल पाया, जिसके फोनपे वॉलेट में काफी पैसे थे। मैंने फोनपे वॉलेट को हैक करके कुल 04 लाख रूपये अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर लिया उसके बाद अपने एसबीआई बैंक व आन्ध्रा बैंक खातों में 02-02 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिए।

पुलिस टीम का नाम

  1. निरीक्षक असलम सिद्दीकी अपराध शाखा जनपद गोरखपुर ।
  2. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर।
  3. उप निरीक्षक महेश कुमार चौबे प्रभारी साइबर क्राइम सेल।
  4. आरक्षी शशि शंकर राय साइबर क्राइम सेल ।
  5. आरक्षी शशिकांत जायसवाल साइबर क्राइम सेल।
  6. आरक्षी मनोज यादव थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
  7. आरक्षी राम भजन यादव थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading