छात्रा ने की आत्महत्या
रिपोर्ट अमन गुप्ता
पलिया कलां खीरी
लखीमपुर खीरी महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे अत्याचार थमने का नाम नही ले रहे ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है जहा एक छात्रा स्कूल से अपने घर वापस जा रही थी रास्ते में 3 शोहदो ने उससे छेड़छाड़ कर दी, छात्रा के शोर मचाने पर स्थाई लोगो ने पुलिस को सूचना दी, छेड़छाड़ की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई तीनों शोहदो को पुलिस रामापुर चौकी पर ले आई और छात्रा को उसके भाई के हवाले कर दिया, लेकिन देर शाम को तीनों शोहदो को पुलिस ने छोड़ दिया, उधर छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इससे परिजनों में कोहराम मच गया, परिजन पुलिस के ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि छेड़छाड़ की घटना से छुब्ध थी इसलिए उसने आत्महत्या कर ली, वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विनीत नाम का लड़का लड़की को जानता था और बातचीत कर रहा था सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बैहरहाल अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुच कर जांच में जुट गए हैं जांच के बाद दोशियों पर कार्यवाही की बात कह रहे है।अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस ने जिन शोहदो को अभय दान देकर छोड़ दिया क्या उन्हें अब सलाखों की हवा खिला पाएगी खीरी पुलिस।