आप लोग देख सकते है बकरे का कार नामा पेड़ के ऊपर कैसे उछल कूदता है ।
रिपोर्ट अमन गुप्ता
पलिया कलां खीरी
मैलानी इन दिनों कस्बे में 8 महीने का बकरा काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, जो पेड़ के ऊपर बंदरों की तरह चढ़ जाता है और उछल कूद मचाते हुऐ अपना पेट भरता है।अभी तक आपने जमीन पर ही चारा खाते किसी बकरे को देखा होगा,लेकिन मैलानी में एक अनोखा बकरा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है जो पेड़ के ऊपर चढ़कर पत्तियां खाता है।इस अनोखे बकरे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मैलानी में दूर-दूर से लोग इस बकरे को देखने आ रहे हैं।बकरे के मालिक मुशीर खान बताते हैं कि पेड़ पर चढ़ने की इसकी आदत की वजह से लोग दूर दराज से इसे देखने के लिए आते हैं।मुशीर बताते हैं कि यह पेड़ पर काफी ऊंचाई तक चढ़कर पत्तियां खाता है।इतना ही नहीं दिन भर यह पेड़ पर ही खेलता है।एक बकरे द्वारा पेड़ पर बंदर की तरह उछल-कूद मचाने की बात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।