इंडो नेपाल सीमा पर तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है यह मामला थाना सम्पुनंगर के बसई बाडर का है।

0

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने पकड़ा हजारो का सामान।

रिपोर्ट अमन गुप्ता
पलियाकलां खीरी
भारत नेपाल सीमा पर थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के अंतर्गत बसही में मुखबिर की सूचना पर 49वाहिनी एसएसबी ने पिलर संख्या 200 के नजदीक हजारो के सामान के साथ पकड़ा।
हार्डवेयर,कपड़ा,इलेक्ट्रॉनिक सामान और 1 साइकिल भी हैं जिसमे साइकिल पर लाद कर लेजा रहा था ।
पकड़ी गए एक राम चौधरी / चिनकी चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी लालमाडी जिला कंचनपुर नेपाल।
पलिया कस्टम भेज दिया है।
पकड़ने वालों में एसएसबी के मुख्य आरक्षि गजेन्द्र चौधरी ,सिपाही,गजेंद्र सिंग मौजूद थे।
मामला भारत नेपाल सीमा के थाना संपूर्णा नगर के बसही क्षेत्र का है।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: