थाना धौरहरा पुलिस द्वारा चोरी के माल कीमत करीब 1,50,000 रूपए अवैध शस्त्र सहित दो शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार


रिपोर्ट अमन गुप्ता
पलिया कलां खीरी

लखीमपुर खीरी/धौरहरा-पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद मे चोरी /नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा चोरी,नकबजनी की घटनाओं का सफल अनावरण कर अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 25/26.08.2019 की रात्रि मे थाना धौरहरा पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा 02 शातिर अभियुक्तों को।
1- रामनाथ उर्फ नत्था पुत्र परसादी नि0 ग्राम गौरिया थाना ईसानगर खीरी।
2-रामजी पासी पुत्र सुखराम नि0 गौरा झबरा थाना ईसानगर खीरी

बोझिया तिराहे से शेखनपुरवा जाने वाले मार्ग के पास से चोरी के माल व अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय व अन्य थानों पर 2 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है

कुल बरामदगी:-

1.06 जोडी पायल
2.01 चांदी का सिक्का
3.01 अंगूठी सोने की
4.01 सोने का झूमका
5.01 जोड़ी छपका चांदी
6.12 अदद अंगूठी चांदी की
7.01 जोड़ी झाला चांदी का
8.04 अदद कड़े चांदी के
9.1120 रूपए नगद
10.40 लीटर मेन्था आयल
11.01 अदद मोटरसाइकिल
12.एक देशी तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस .303 बोर

Leave a Reply

%d bloggers like this: